कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं सांसद राहुल गांधी ने आज संसद सत्र के दौरान निलंबित किए गए सांसदों के समर्थन में एक मार्च निकाला जिसमें उन्होंने सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि सरकार विपक्ष की बात सुनने की वजह और संसद में उन प्रश्नों के उत्तर देने की जगह लोकतंत्र की हत्या कर विपक्षी सांसदों का निलंबन कर रही है जो पूर्ण रूप से अलोकतांत्रिक है।
वही कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि जो प्रधानमंत्री लोकतंत्र की बात करता हूं तथा जनतंत्र की बात करता हूं वह यदि संसद सत्र के दौरान लोकसभा तथा राज्यसभा से नदारद रहता हो तो उसकी मंशा स्पष्ट है कि वह संसद में चर्चा नहीं चाहता है।
वहीं राहुल गांधी ने कहा कि सरकार खुद ही सदन में किसी भी प्रश्न का उत्तर नहीं देना चाहती और वह सदन में हंगामा करवा कर सदन को स्थगित कर सवालों से भागना चाहती है परंतु यह जनता के सवाल है और इन जनता के प्रश्नों का उत्तर सरकार को किसी भी हालात में देना ही होगा और जनहित के लिए हम लगातार लड़ेंगे।
राहुल गांधी ने कहा कि जिस प्रकार से अलोकतांत्रिक रूप से जिन संसद सदस्य को इस सत्र के लिए निलंबित किया गया है यह पूर्णतः लोकतंत्र विरोधी है और यह लोकतंत्र पर कुठाराघात भी हैं।