भोपाल । पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस के दामों में भारी बढ़ोत्तरी और बढ़ती महंगाई के विरोध में प्रदेश कांगे्रस अध्यक्ष कमलनाथ जी के आव्हान पर 20 फरवरी को आयोजित प्रदेश बंद को लेकर भोपाल मध्य विधानसभा क्षेत्र के विधायक आरिफ मसूद ने आज राजधानी भोपाल के मध्य विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत अपने कार्यकर्ता साथियों के साथ अनुरोध रैली निकालकर बंद को सफल बनाने के लिए नागरिकों से अनुरोा किया।
श्री मसूद ने जहांगीराबाद स्थित जिंसी चैराहे से एक रैली अपने विधानसभा क्षेत्र में निकाली, जिसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे। श्री मसूद ने पूरे क्षेत्र का भ्रमण कर दुकानदारों, आटो रिक्शा चालक, सिटी बस, मेजिक, फल, सब्जी विक्रेताओं, अन्य दुकान संचालकों, चार पहिया वाहन चालकों तथा उनके मालकों एवं क्षेत्र के नागरिकों से प्रदेश कांगे्रस द्वारा आयोजित 20 फरवरी के प्रदेश बंद को शांतिपूर्ण सफल बनाने के लिए अनुरोध किया। इस दौरान उन्होंने यह ही कहा कि इस बंद के दौरान दूध, अखबार, अस्पताल और दवा दुकानों को बंद से मुक्त रखा जायेगा।
Narmada Manav