नर्मदापुरम। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा पहला विवाह जिस ग्राम बोरना में किया गया । अब उसी ग्राम बोराणा में रामकुमार तिवारी स्मृति निशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है हालांकि आयोजन का छठवां वर्ष है आयोजन समिति से जुड़े विक्रम तिवारी ने बताया कि इस वर्ष 11 जोड़ों का निशुल्क विवाह किया जा रहा है वही अलग-अलग क्षेत्रों में कार्य करने वाली सामाजिक प्रतिभाओं का सम्मान कार्यक्रम भी विवाह के उपरांत किया जाएगा 24 मई 2022 को रात 9:30 बजे से कवि सम्मेलन का आयोजन भी होगा। विक्रम तिवारी ने बताया वहीं आयोजन पिछले 6 वर्षों से लगातार कर रहे हैं इसमें गरीब कन्या और वर पक्ष से कोई राशि नहीं ली जाती है निशुल्क विवाह सम्मेलन का आयोजन करते हैं और सारी सामग्री सहित दहेज सामग्री भी आयोजन समिति प्रदान करती है
इन प्रतिभाओं का होगा सम्मान
महेंद्र शर्मा, ओम प्रकाश तनेजा, नरेंद्र कुलस्ते ,आरआर सोनी, जयसिंह, निधि चौहान ,आयुषी चौहान ,एमएस यादव ,संतोष केवट और अखिलेश इन सभी ने शिक्षा कृषि राजनीति समाज सेवा सहित अन्य क्षेत्रों में मुकाम हासिल किया है।
यह कवि देंगे प्रस्तुति
दीपक शुक्ला दनादन भोपाल ,हरगोविंद परसाई पिपरिया, विजय गिरी बारूद बिहार ,सुनीता पटेल जबलपुर ,सुनील सावला सिवनी ,बंटी आदमी बैरागी रायसेन
24 मई को ग्राम बोरना में होगा 11 जोड़ों का निशुल्क विवाह
क्षेत्रीय प्रतिभाओं के सम्मान के साथ होगा कवि सम्मेलन
Narmada Manav