मानपुर । अधिक मासमें अन्न दान, वस्त्र दान, स्वर्ण दानका विशेष महत्त्व होता है इसलिए इस बार मानपुर स्थित वैदिक उपासना पीठ के नवनिर्मित आश्रम में 11 अक्टूबर को सन्तों की वंदनीय उपथिति में विष्णु सहस्रनामके सहस्र पाठ एवं हवनके अनुष्ठानका आयोजन किया गया ! साथ ही कार्यक्रममें उपस्थित भक्तों के लिए संध्या पांच बजे से भण्डारा किया गया !
जिस मैं सांगी बावड़ी मनावर से संत जामली से फौजी बाबा राम गोपाल दास त्यागी जी जानापाव से हीरा बाबा की उपस्थिति में अनुष्ठान हुआ
वैदिक उपासना पीठ ग्राम छोटा काकरिया मानपुर परिसर में पूछना पूज्य मां तनुजा ठाकुर के आश्रम पर सहस्त्रनाम पाठ एवं यज्ञ और प्रसाद कार्यक्रम संपन्न हुआ माननीय पूज्य संकट मोचन के हनुमान मंदिर के सांगी बावड़ी के बाबा जी जामली के फौजी बाबा राम गोपाल बाबाजी जानापाव के हीरा बाबा की उपस्थिति में यह कार्य संपन्न हुआ।
मानपुर के माननीय महेश मित्तल मुंबई से डॉक्टर विमला तिवारी देवेंद्र वर्मा पंकज मीणा फफूंद से मुकेश मुकाती संतोष भाई रामकरण उमेश पाटीदार, महेश मित्तल, उमेश मुकाती , दिनेश दवे नितिन जोशी, रंजन पवार, संगीता पवार, हुकुम पाटीदार इत्यादि उपस्थित रहे!