खंडवा। महिला बाल विकास विभाग, संस्था सृजन युवा मंडल ओर निक्की वेलफेयर सोशल सर्विस सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में आंगनवाड़ी क्रमांक 168 में साफ़-सफ़ाई ओर रंगरोगन का कार्य, महिला एवं बाल विकास विभाग ज़िला कार्यक्रम अधिकारी विष्णु प्रताप सिंह राठौर जी के दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन में संस्था के स्वयंसेवकों द्वारा किया गया निक्की वेलफेयर सोशल सर्विस सोसायटी की अध्यक्ष कु. निकिता नागोरी ने इस अवसर पर बताया कि हमारे माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी के आह्वान अडाप्ट इन आंगनवाड़ी के अंतर्गत यह कार्य किया जा रहा हैं साथ ही मैं अन्य सामाजिक संस्थाओ ओर सामाजिक कार्यकर्ता से अनुरोध करती हूँ की वे भी आंगनवाड़ी को सर्वसुविधा युक्त बनाने में यथा सम्भव सहयोग प्रदान करे, जिससे की आंगनवाड़ी केंद्र में आने वाले बच्चे पोषण, स्वास्थ्य, व शाला पूर्व शिक्षा जैसी शासन की महती योजनाओ से लाभान्वित हो सके इससे आंगनवाड़ी केंन्द्रो के प्रति बच्चों ओर पालकों का रुझान बढ़ाने में काफ़ी सहायता मिलेगी।
सृजन युवा मंडल से कु. निवेदिता तिवारी ने कहा की संस्था द्वारा आंगनवाड़ी केंद्र में अन्य आवश्यक संसाधनों को जुटाने में निकट भविष्य में भी सहयोग प्रदान किया जाएगा।
इस अवसर पर महिला बाल विकास विभाग (शहरी क्षेत्र) सीडीपीओ पूजा राठौर ने बताया कि दोनो संस्थाओ के सदस्यों व स्वयंसेवको द्वारा सघन पोषण पखवाड़ा अंतर्गत अनकवर्ड क्षेत्र के बच्चों में पोषण स्तर के श्रेणीकरण एवं मोनिटरिग हेतु चलाए जाने वाले वजन अभियान में भी शहरी क्षेत्र की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को संस्था के स्वयंसेवकों ने सहयोग प्रदान किया।
पर्यवेक्षक सुनीता पटेल द्वारा दोनो संस्थाओ के कार्यों को सराहा व शहरी क्षेत्र के अभिभावकों से अपने बच्चों को आंगनवाड़ी भेजने की अपील की।
इस अवसर पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता जमुना जाटव, सहायिका मंजु मंडलोई
दोनो संस्थाओ के सदस्य निकिता नागोरी, निवेदिता तिवारी, आयुष नागोरी, गरिमा खांडे एवं स्वयंसेवक – सोनम लववंशी, ममता राव, साक्षी यादव, कविता काले,गंगा धोपे, नेहा दास, अंशिता बघेल, सारिका, शिवानी आदि उपस्थित रही।
Home मध्य प्रदेश खंडवा (पूर्व निमाड़) विश्व एनजीओ दिवस के अवसर पर आंगनवाड़ी गोद लेकर किया साफ़-सफ़ाई व...
विश्व एनजीओ दिवस के अवसर पर आंगनवाड़ी गोद लेकर किया साफ़-सफ़ाई व रंगरोगन कार्य
Narmada Manav