बड़वानी जिला एवं सत्र न्यायाधीश रामेश्वर कोठे के मार्गदर्शन में विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव हेमंत जोशी के निर्देशन में शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बड़वानी के स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्षन प्रकोष्ठ द्वारा संचालित की जा रही एमपीपीएससी व बीएसडब्लु विद्यार्थियों को एसीएसटी एक्ट व घरेलू हिंसा, बाल विवाह, चाइल्ड लाइन, अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी दी गई इसमे जिला दहेज सलाहकार बोर्ड सदस्य मनीष गुप्ता ने एसीएसटी एक्ट कैसे बना और यह कब अस्तित्व में आया साथ ही इनके विशेष प्रावधानों के बारे में बताया कार्यक्रम में पैरालीगल वालंटियर राधा चौहान ने महिला बाल विकास विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओ व पोषण आहार संबधी जानकरी दी इसके बाद मानव अधिकार आयोग मित्र अमृता मोदी ने मानव अधिकारो के बारे में बताया और कहा कि हमे अपने अधिकारो के साथ कर्तव्यों पर भी ध्यान देना होगा जब ही हमारा राष्ट्र उन्नति करेगा । कार्यक्रम के अंत मे सभी का आभार कॅरियर सेल के सक्रिय कार्यकता ने व्यक्त किया । इस दौरान पैरालीगल वालंटियर मनीष गुप्ता , रूपेश व्यास, अमृता मोदी, शैली सोलंकी,राधा , कुमारी जया व्यास, कुमारी रीना अवास्या, कुमारी रेहाना खान ,एवं कॅरीयर सेल के कार्यकर्ता अंतिम मोर्य , विनोद मकवाने सहित छात्र छात्रा उपस्थित थे
विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन
Narmada Manav