बुदनी। 9 मई 2022 को वर्धमान ग्रुप के चेयरमैन पद्म भूषण एसपी ओसवाल जी के 82 वे जन्म दिवस के उपलक्ष में वर्धमान फैब्रिक्स बुधनी प्रांगण में रक्तदान शिविर आयोजन किया गया गए l एस पी ओसवाल जी का 82 वा जन्मदिवस है हर की वर्ष इस दिन वर्धमान ग्रुप द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित किया गया जिसमे वर्धमान फैब्रिस सभी एचओडी उपस्थित होकर वर्धमान फैब्रिक के चेयरमैन सर के जन्म दिवस पर वर्धमान यूनिट के सदस्यों द्वारा 72 यूनिट रक्त दान किया गया। जिसमे जिला चिकित्सालय एवम ज़िला रेडक्रॉस नर्मदपुरम की ब्लड बैंक की टीम द्वारा किया गया
इस अवसर डा रवि शर्मा रक्तकोष अधिकारी शेरसिंह बड़कुर कार्यालय प्रभारी ज़िला रेडक्रॉस सोसायटी , चंदन ठाकरे , दिलीप ठाकुर धीरज मंडलोई एवम वर्धमान फैब्रिस बुधनी के प्लांट हेड टी सी गुप्ता जी के कुशल मार्गदर्शन मे एवं , आई आर हेड अजय शर्मा, चीफ मैनेजर एडमिन दिनेश के टी एवम् सी एस आर अधिकारी शोएब मिर्जा के समन्वय , डा दीपक सोनी दीप्ति मैडम के सहयोग से संपन्न हुआ।
वर्धमान फैब्रिस में चेयर मैन के जन्म दिवस पर रक्तदान शिविर आयोजित किया
Narmada Manav