भोपाल ।मीणा समाज शक्ति संगठन ने अपनी स्थापना के 10 साल में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सहित तमाम पदों पर नियुक्ति का संगठन को गति देने का प्रयास किया है भोपाल में हुई प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष हिम्मत सिंह चाहने वालों ने काम ना करने की असमर्थता जताते हुए इस्तीफा पेश कर दिया इसको लेकर प्रदेश कार्यसमिति सदस्यों ने सर्वसम्मति से प्रदेश संगठन महामंत्री राम घुनावत को नया प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया मनोनयन की घोषणा कोर कमेटी के चेयरमैन डॉक्टर जीवन सिंह ने की इसके साथ उन्होंने ने प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष भुवनेश्वर मरण और 4 प्रदेश सह संगठन महामंत्री के पदों की भी घोषणा की इनमें विदिशा से जगदीश मीणा श्योपुर से राम भरत मीणा रतलाम से अर्जुन सिंह मीणा और खरगोन से जयपाल सिंह मीणा की घोषणा की इसके साथी होशंगाबाद की जिलाध्यक्ष कला मीना को प्रदेश उपाध्यक्ष और विदिशा जिला अध्यक्ष कुसुम मीणा को प्रदेश का महामंत्री बनाया गया बाकी कार्यकारिणी पूर्व वक्त रखी इसके साथ ही होशंगाबाद में नए जिला अध्यक्ष के रूप में माखन सिंह मीणा और विदिशा में हरिओम मीणा को जिला अध्यक्ष बनाया गया इसके साथ ही नए प्रदेश मंत्री युवा सिंह मीणा विदिशा बंटी मीणा सीहोर को बनाया गया आईटी सेल में भी राजकुमार निर्णय के साथ होशंगाबाद से आकाश मीणा को शामिल किया गया प्रदेश कार्यालय मंत्री की जवाबदारी अमृत मीणा के पास ही रही इसके बाद होली मिलन समारोह आयोजित किया गया जिसमें प्रदेश से आए पदाधिकारियों ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली मिलन समारोह किया इस अवसर पर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रामगोपाल मीणा हरि सिंह मीणा और सेवा संगठन के प्रदेश संगठन महामंत्री भीम सिंह मीणा राम सेवक मीणा सहित प्रदेश के कई जिलों से आए पदाधिकारी मौजूद रहे
मीणा समाज शक्ति संगठन ने अपनी स्थापना के 10 साल में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सहित तमाम पदों पर नियुक्ति का संगठन को गति देने का प्रयास किया
Narmada Manav
जय मीनेष
Bhaniyakhedi kalapipal mandi district shajapur mp