Narmada Manav
बढ़ने की बजाय घट गया आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय
होशंगाबाद किसी भी कर्मचारी का मानदेय या तनखा बढ़ते हुए तो आपने बहुत सुना होगा पर पहली बार मध्य प्रदेश के अंदर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को जहां अक्टूबर से पहले ₹10000 मानदेय मिल रहा था और भारत के प्रधानमंत्री द्वारा डेढ़ हजार रुपे की बढ़ोतरी करने की घोषणा के बाद अब मध्य प्रदेश सरकार उस बढ़ोतरी को लागू करने के बाद भी ₹10000 की मानदेय देगी क्योंकि शिवराज सरकार द्वारा ₹7000 दिया जा रहा था जिसको कमलनाथ सरकार ने 55 ₹100 कर दिया है एक और प्रधानमंत्री के डेढ़ हजार रुपए बड़े तो प्रदेश की कमलनाथ सरकार ने डेढ़ हजार रुपे का आंगनवाड़ी की तनखा बढ़ने के बजाय कम कर दी इसको लेकर भारतीय मजदूर संघ ने कड़ा विरोध जताया है भारतीय मजदूर संघ होशंगाबाद जिला अध्यक्ष भगवत शर्मा ने कहा इसको लेकर प्रदेश स्तर पर बड़ा आंदोलन चलाया जाएगा आंगनवाड़ी संघ की प्रदेश प्रभारी वंदना राजोरिया नेवी मानदेय घटाने को लेकर सरकार का विरोध जताया है