खंडवा । नाइन इस माइन के कैंपियन बच्चो का ग्राम पंचायत से जुड़ाव जो की यूनिसेफ के सहयोग से खंडवा जिले की संस्था निक्की वेल्फेयर सोशल सर्विस सोसाइटी के द्वारा चलाया जा रहा है। इसके तहत 31 अक्टूबर को खालवा ब्लॉक के टिमरनी गाँव मे बाल अधिकार मंच खंडवा से जुड़ी बाल फोरम की छात्रा शिवानी राठौर द्वारा गाँव के बच्चो के साथ मिल कर गाँव की समस्याओ और बच्चो से जुड़े मुद्दों को ले कर सूची बनाई गई ।जो की गाँव के सरपंच एवं सचिव जगदीश दर्शिमा को सौपी गई और भविष्य मे बच्चो से संबंधित मुद्दों पर निर्णय लेने मे अवसर प्रदान करने का भी अनुरोध किया। ताकि स्थानीय शासन को बाल अनुकूल बनाने की दिशा मे कार्य किया जा सकते। और आदर्श ग्राम की संकल्पना को मूर्त रूप भी दिया जा सके।
विश्व बाल अधिकार सप्ताह जो की 1 से 11 नवंबर तक चलाया जाना है जिसमे जूम ऐप के माध्यम से ऑनलाइन कार्यशाला और सत्रों का आयोजन जलवायु परिवर्तन और अन्य विषयो पर किया जाना है। इस हेतु भी शिवानी राठौर को बाल प्रतिनिधि और रोशनी झा को ऐनिमेटर के रूप मे संस्था द्वारा प्रतिनियुक्त किया गया।
Home मध्य प्रदेश खंडवा (पूर्व निमाड़) बच्चों को जोड़ा ग्राम पंचायत से बच्चों से जुड़े मुद्दों की सूची...
बच्चों को जोड़ा ग्राम पंचायत से बच्चों से जुड़े मुद्दों की सूची ग्राम पंचायत को सौंपी
Narmada Manav