Narmada Manav
पूर्व मुख्यमंत्री के विधानसभा में नहीं मिल रहा पीने का पानी नल जल योजना फेल
मध्यप्रदेश की बुधनी सीट से विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के इलाके के हजारों आदिवासी परिवार गड्ढे का गंदा पानी पीने को मजबूर है। मजबूरी देखिए कि गड्डा का गंदा पानी न पीए तो प्यास से मर जाएगें और पी रहे तो पेट के संकामण से बिमार हो रहे है। इन अदिवासी परविारों की सुनने को क्षेत्र के विधायक सांसद तैयार नहीं है। जब से चुनाव जीता वे इलाके में फिर लौट कर नहीं आए है।
क्षेत्र का गांव खाण्डाबड़ शहरी इलाके से दूर है, यहां अधिकांश आदिवासी परविार की ही बस्ती है। इस गांव से लगे करीब दर्जन भर गांवों में आदिवासी ही रहते है। इनके जीने की जद्दोजहद को देखकर लगता है कि कितने झूठे जनप्रतिनिधि और सरकार के विकास के दावे,किसका विकास किया गया है और किसका हो रहा है। नर्मदा मानव की टीम जब यहां पहुंची तो 45 डिग्री तापमान में महिला और बच्चे पथ्थरों के बीच बने एक गड्डे से गंदा पानी अपने बर्तनों में भर रहे थे,दो बर्तन पानी भरने के लिए घंटो तेज धूप में अपना नम्बर आना का इंतजार करना होता है। महिलाएं दिनभर पीने का पानी भरने के लिए भटकती ही रहती है कुछ की तबीयत खराब हो गई,कुछ की चमडी ही धूप में जल गई,यह महिलाएं बताती है कि परिवार को जिंदा रखने के लिए गड्डे से गंदा पानी भरकर ले जाती है। इसके अलावा कोई और स्त्रोत नहीं है।
खाण्डाबड़ में मर्दानपुर नल-जल योजना के तहत पाइप लाईन तो बिछा दी गई है, परन्तु अभी तक ग्रमीणों को नल कनेक्शन नही दिए गए हैं। इसी प्रकार लोक स्वाथ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा लगाए गए हैण्डपंप भूमिगत जल स्तर गिरने के कारण दम तोड चुके हैं। ऐसी परिस्थिति में इस इलाके के कई आदिवासी गांवों में भीषण पेयजल जल संकट गहरा गया है। अब तक इलाके में सरकारी अधिकारी और नेताओं ने पेयजल संकट को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया है।
—गलती कर दी क्या वोट देकर
इलाके में भीषण जल संकट से यहां को लोग जूझ रहे है, शहरी इलाके में तो फिर भी कई तरह के संसाधन है,लेकिन ग्रामीण इलाको में लोग कई किलामीटर दूर से दो बर्तन पानी ला रहे है। आदिवासी इलाको में गड्डों से पीने का पानी भरा जा रहा है। यही नहीं नल जल योजना का पानी किसी भी गांव में पूरी तरह नहीं मिल पा रहा है इससे लोग अपनी वोट देने की गलती से जोड़ कर देख रहे हैं