Narmada Manav
सेंधवा – रूम टू रीड इंण्डिया ट्रस्ट द्वारा बी.आर.सी कार्यालय मे सेंधवा विकासखण्ड के समस्त जनशिक्षको की बैठक रखी गई बैठक मे रूम टू रीड संस्था के कार्यक्रम अधिकारी श्री जितेंद्र सोनी जी ने बताया की बैठक का मुख्य उद्देश्य सेंधवा विकासखण्ड मे किस प्रकार से भाषा शिक्षण की गुणवत्ता मे सुधार हो, कार्यक्रम मे किस प्रकार से जनशिक्षको , समुदाय, पालक शिक्षक संघ सहित विद्यालय के अन्य शिक्षको की भूमिका होगी व कक्षा पहली और दुसरी मे पढाने वाले शिक्षको के आगामी दिवस मे आयोजित होने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम संबंधी चर्चा करते हुये पठन कौशल और पढने की आदत संबंधी गतिविधियो को बताया गया और वर्तमान तक की संस्था द्वारा किये गये कार्यो और उनकी प्रगति के बारे मे सभी को विस्तारपुर्वक बताया गया साथ ही बताया की किस प्रकार से आगामी समय मे परियोजना मे स्थायित्व आयेगा जैसे अनेक बिन्दुओ पर चर्चा की गई
बैठक मे ए.पी.सी श्री अशरफ खान ने समस्त जनशिक्षको से कहॉ की आप की इस परियोजना मे महत्वपुर्ण व अहम-भुमिका है और आप सभी को रूम टू रीड संस्था के एल.एफ के साथ अधिक से अधिक संयुक्त भ्रमण करना है साथ ही कक्षा अवलोकन प्रपत्रो को भरना है व अपने दायित्वो का निर्वहन अच्छे से करना है इसके बाद रूम टू रीड संस्था के एल.एफ. अनिस खान ने रूम टू रीड संस्था की नवीन कार्यक्रम अधिकारी का परिचय सभी से करवाया गया साथ ही सभी का आभार प्रदर्शन भी किया गया बैठक के दौरान जिला शिक्षा केन्द्र बड़वानी से ए.पी.सी. श्री अशरफ खान, श्री लोनारे , जिला प्रोग्रामर अधिकारी श्री निगवाल सहित सेंधवा विकासखण्ड के समस्त जनशिक्षक व रूम टू रीड संस्था से कार्यक्रम अधिकारी श्री जितेन्द्र सोनी , सीमा मेम सहित एल.एफ. अनिस खान, पिंकी जायसवाल , ब्रजेश जोशी उपस्थित थें