हरदा । मंगलवार सुबह सात बजे इंदौर रोड पर बने हनुमान मंदिर के पास कार और डंपर के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में कार में सवार 4 लोगों की मौत हो गई। जिसमें तीन पुरुष और एक बच्चा शामिल है। हादसे में एक महिला गंभीर रुप से घायल हो गई। जिससे इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया है। वहीं कार में फंसे ड्राइवर को कांच तोड़कर निकाला गया। मरने वाले सभी लोग इंदौर के रहने वाले हैं। मृतकों की पहचान रामनिवास सूरज सिंह, महेश जगन्नाथ सारंगपुर और हरगोविंद रामदयाल हैं। कार सवार लोग एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए इंदौर से हरदा आए थे। तभी ये हादसा हो गया। मूल रुप से सभी हरदा के ही रहने वाले हैं। लेकिन लंबे वक्त से इंदौर में रह रहे थे। अंदाजा लगाया जा सकता है कि हादसा कितना भयानक रहा होगा। आमने-सामने की टक्कर में कार के परखच्चे उड़ गए हैं और सामान इधर-उधर बिखरा नजर आ रहा है। वहीं शवों को निकालने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी, क्योंकि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था।