Narmada Manav
कुमारस्वामी का भावुक भाषण, कहा- मैं ऐक्सिडेंटल सीएम
कर्नाटक में कई दिनों से जारी राजनीतिक उठापटक के बाद आखिरकार मंगलवार शाम को विधानसभा में विश्वास मत प्रस्ताव पर वोटिंग हुई और कुमारस्वामी की सरकार गिर गई। सरकार को बहुमत न मिलने के बाद उन्होंने गवर्नर वजुभाई वाला को अपना इस्तीफा सौंप दिया।
इससे पहले कुमारस्वामी ने विधानसभा में भावुक भाषण देते हुए कहा कि वह विश्वास मत प्रस्ताव के लिए तैयार हैं और खुशी से सीएम का पद छोड़ देंगे। सीएम कुमारस्वामी ने कहा कि मैं राजनीति में नहीं आना चाहता था, लेकिन किस्मत मुझे यहां ले आई।
उन्होंने कहा, ‘मैं बेहद संवेदनशील और भावुक व्यक्ति हूं। मैंने जब अपने खिलाफ रिपोर्ट्स देखीं तो सोचा कि क्या मुझे इस सब के बाद भी सीएम पद पर बने रहना चाहिए। मैं बेहद आहत हूं और पद त्यागने के लिए तैयार हूं।’
यही नहीं उन्होंने विश्वास मत की कार्यवाही के लंबा खिंचने पर भी माफी मांगी है। कुमारस्वामी ने कहा, ‘विश्वास मत की कार्यवाही को लंबा खींचने की मेरी कोई मंशा नहीं थी।