Narmada Manav
होशंगाबाद अनुसूचित जाति आयोग सदस्य प्रदीप अहिरवार के प्रथम नगर आगमन पर अनिल अहिरवार मित्र मण्डल होशंगाबाद भोपाल तिराहे पर स्वागत किया । स्वागत करने वालों ने सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए स्वागत कार्यक्रम किया इस दौरान अनिल अहिरवार मित्र मंडल के सदस्यों ने सैनिटाइजर लगाया और कहा कि कोरोना हारना हैं, देश को जितना हैं। अनिल अहिरवार,गौरव व्यालसा विकास आर्य,आशीष जोशी,
ललित यादव सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे