Narmada Manav
इंदौर। रविवार को इंदौर जिले के महू में स्थित प्रदेश के प्रतिष्ठित बंसल कॉलेज की चौथे माले की छत से कूद कर BE की सेकंड इयर छात्रा आरुषि मिश्रा ने जान दे दी।
प्रथमदृष्टया एक छात्र द्वारा मृतक छात्रा को प्रताड़ना दिए जाने की बात सामने आ रही है। किशनगंज पुलिस मर्ग कायम कर पुलिस विवेचना मेंं जुटी है।
मृतका आरुषि के परिजनों द्वारा कॉलेज प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया जा रहा है। छात्रा को पहले महू के मध्यभारत हॉस्पिटल ले जाया गया जहां मौत के बाद शव पीएम के लिए एमवाय लाया गया है। पता चला है कि एक छात्र मृतक छात्रा को फर्जी आईडी व सिम से कॉल कर परेशान करता था। फिलहाल छानबीन जारी है।