होशंगाबाद। भोपाल के कुछ लोग अमरगढ़ झरना के आसपास नदी नाले में फंस गए है
सूचना प्राप्त होते ही तत्काल पुलिस अधीक्षक एस एस चौहान ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समीर यादव एवं एसडीओपी एसएस पटेल के मार्गदर्शन में निरीक्षक नरेंद्र कुलस्ते थाना प्रभारी शाहगंज के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम तैयार कर फंसे हुए लड़कों को सुरक्षित निकालने के निर्देश दिए।
दिनांक 21/08/20 को डायल 100 में प्राप्त सूचना पर भोपाल मण्डीदीप से अमरगढ झरना घूमने आये चार युवक अरुण कुमरे, हरीश पटेल, सुदीप चंदेल, विशाल गोस्वामी नि. मण्डीदीप,एवं भोपाल के रहने वाले अमरगढ के जंगल में भटक जाने से एवं अत्यधिक वर्षा होने से नदी नालों में बाढ आने से फस गये थे जिन्हे रात भर रेस्क्यू टीम भोपाल ,ग्राम सईदगंद एवं खटपुरा के ग्रामीणों की सहायता से रेस्क्यू सर्च आपरेशन चलाया गया तब दिनांक 22/08/20 के प्रातः 06 बजे बमुश्किल इन चारों युवकों को सुरक्षित निकालकर थाना शाहगंज लाया गया थाना लाकर उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया ।
उक्त रेस्क्यू कार्य मे थाना प्रभारी शाहंगज नरेन्द्र कुलस्ते, उनि पी.एन.यादव, उनि अनिल डोडियार,आरक्षक मोनु त्यागी,आरक्षक. दिनेश गटोले , सैनिक मुकेश गौर, चिन्तामण साहू, प्रेमनारायण, प्रेमशंकर, ओमप्रकाश की सराहनीय भूमिका रही ।